राफेल डील:अरविंद केजरीवाल का PM मोदी से ये सवाल,पूछा-पैसा आपकी जेब में गया या अनिल अंबानी की

Shri Mi

Arvind Kejriwal, Election Commission, Aap, Mla, Office Of Profit Case,नई दिल्ली-राफेल डील को लेकर विवाद पर लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद  के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल किए हैं. उन्होंने लिखा- PM से तीन सवाल 1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं? 2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं. क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं? 3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की?

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं शुक्रवार को केजरीवाल ने मांग की कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर केंद्र सरकार को राफेल सौदे पर साफ तरीके से सामने आना चाहिए. तब केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘राफेल सौदे पर अहम तथ्यों को छिपाकर क्या मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल रही है? मोदी सरकार अब तक जो कहती आ रही है, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति का बयान बिल्कुल उसके उलट है.’

बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील को लेकर हाल ही में बड़ा ख़ुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सुझाया था. ऐसे में उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था.  फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ्रांसिसी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत सरकार द्वारा रिलांयंस डिफेंस के रिकमेंडेशन के बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी के साथ बातचीत शुरू की.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close