भूपेश की गिरफ्तारी का विरोधः रामानुजगंज में 65 कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

Chief Editor
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी )  । अश्लील सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी जेल भरो आंदालन कर रहे हैं। पूरे राज्य में सोमवार की रात से ही गिरफ्तारियों का दौर चल रहा है। आज जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय चांदनी चौक पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहां की भाजपा सरकार कूट रचित कर अपनी राजनीति चलाना चाह रही है  । प्रदेश की जनता इनकी सच्चाईयों को भली-भांति पहचान रहे हैं । आने वाले समय में इनको जड़ से उखाड़ कर फेंकने वाली है ।  हमारे प्रदेश अध्यक्ष हो जबरन गिरफ्तारी करा कर अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है  । जिसके विरोध में आज हम लोग जेल भरो आंदोलन के माध्यम से भाजपा सरकार की घोर निंदा करते हैं। रामानुजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहां की पूरे प्रदेश में संचालित भाजपा की योजनाएं पूरी तरह से फ्लाप साबित हो रहे हैं और सरकार है कि अपनी ढिंढोरा पीटने से बाज नहीं आ रही है ।  आज कार्यालयों का यह हाल है कि आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासनिक तंत्र में छोटी सी छोटी बातों पर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण आम जनता को न्याय नहीं मिल पा रही है। इसी कथनी करनी का विरोध करने पर और सच्चाई को सामने लाने पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को  झूठे सीडी कांड मामले में सीबीआई को मोहरा बनाकर सलाखों के पीछे तक पहुंचाने के कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया गया है जो निंदनीय। आम सभा को संबोधित करने वालों में जिला महामंत्री अजय सोनी ,दिनेश यादव, द्वारिका केशरी , अशोक जयसवाल ,  मुमताज अंसारी सहित कई पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सोनी एवं आभार प्रदर्शन अजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।तत्पश्चात 65 कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी दी। जिन्हें अस्थाई जेल में रखने के बाद तहसीलदार अमित श्रीवास्तव द्वारा मुचलका पर रिहा कर दिया गया।

close