त्‍योहारी सीजन में घर जाना है,तो Railway की इन Special ट्रेनों पर डालें नजर

Shri Mi
4 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,नई दिल्ली-त्योहारों का महीना आने वाला है. ऐसे में लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है कि वो घर कैसे जाएंगे. लेकिन इस बार लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने पूरा इंतजाम किया हैं. रेलवे ने पर्याप्त संख्या में पूजा और छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन देश के अलग-अलग स्टेशनों से करेगा. रेलवे ने 15 अक्टूबर से 1 जनवरी तक कई स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों से चलाने की घोषणा की है. यूपी में रेलवे गांधीधाम, मुंबई, गोरखपुर, फैजाबाद और भागलपुर के लिए ट्रेनें चलाएगा. यह सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेगी.रेलवे दिल्ली से भी बिहार के लिए कई अलग ट्रेनें चलाएगी. कटरा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04612 प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी. वापसी में ट्रेन 04611 स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक सोमवार 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल
आनंद विहार से 13 अक्टूबर से 24 नवबंर तक हर शनिवार को 04046 नंबर की ट्रेन चलेगी. वापसी में 04045 गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 14 अक्टूबर से 25 नवंबर के मध्य चलेगी.

निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन
04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे.

भटिण्डा-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
04998 भटिण्डा से प्रत्येक रविवार सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक कुल आठ ट्रिप में चलेगी. वापसी में ट्रेन 04997 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य संचालित होगी. ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के चार, एसएलआर के दो मिलाकर कुल 11 कोच होंगे.

दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 04030 दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और शनिवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. वापसी में ट्रेन 04029 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी.

नई दिल्ली-बरौनी एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली-बरौनी एसी ट्रेन (04404) नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलार एवं शुक्रवार चलेगी. ट्रेन का संचालन 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 ट्रिप में होगा. वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी.

दिल्ली-दरभंगा एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04024 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार 8 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में ट्रेन 04023 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी।.
आनंद विहार-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में 04421 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी.

नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ ट्रिप में चलेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार 9 अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी.

चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04924 चण्डीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में ट्रेन 04923 गोरखपुर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार 12 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close