राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी का आम आदमी पार्टी में विलय

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भाजपा सरकार के 15 साल के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है और जनता पिछले 15 बर्षों से कांग्रेस का नकारापन भी देख चुकी हैं इस लिए जनता ने ईमानदार सरकार बनाने के मूड़ बना लिया है और जिस तरह से आम आदमी पार्टी लगातार सड़क पर छत्तीसगढ़ियों की लड़ाई लड़ रही है इसको कोई नकार नहीं सकता है।इस कडी में आम आदमी पार्टी की विधायका एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की उपस्थिति में (राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी) छ्त्तीसगढ़ की कार्यकारिणी विलय आम आदमी पार्टी में हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अलका लांबा ने प्रदेश प्रभारी एल के द्ववेदी प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर क्षमादर्शन वासवानी प्रदेश सचिव रितेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मिहीसास कुर्मी, प्रवक्ता परितोष शर्मा, महासचिव सहाबुद्दीन खान, सह सचिव डाक्टर गोपी यादव, संगठन मंत्री के के द्विवेदी व प्रदेश संचार मंत्री टीकम वर्मा समेत पूरी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

अलका लांबा ने कहा कि जिस तरीके से लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं उस यह साबित होते जा रहा है कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है।और छत्तीसगढ़ वासियों ने मन बना लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग देख रहे हैं जब दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ सेवाएं अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो ये काम यहां भी संभव हो सकता हैं

विधायका अलका लांबा ने बताया कि हमारे संपर्क में भाजपा,कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता संपर्क में है जल्द ही वो सभी लोग ईमानदार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे।

आम आदमी पार्टी में विलय के बाद एल के द्विवेदी ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में जिस तरीके के बदलाव हो रहे हैं उससे हम सभी बहुत प्रभावित हुए हैं इसलिए हमारी पूरी प्रदेश कार्यकारिणी ने तय किया है कि अगर छत्तीसगढ़ में अगर कोई विकास कर सकता है तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है इसलिए पूरी कार्यकारिणी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close