पांच हजार लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ,बढ़ते चलें सामाजिक संस्था का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।बढ़ते चलें सामाजिक संस्था एवं  कौशिल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश के जाने माने चिकित्सकों द्वारा सभी बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं उपयुक्त इलाज हेतु परामर्श दिया गया।पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यह आयोजन किया गया। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध डाक्टरों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के  द्वारा पांच हजार से उपर लोगों को लाभ पहुंचाया। इसमें बाहर से आए चिकित्सकों के अलावा नगर के सुप्रसिद्ध डाक्टरों ने भी इस शिविर में अपना योगदान दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस निःशुल्क जांच शिविर में बड़ी संख्या में बिलासपुर के अलावा अंचलवासियों ने भी इसका लाभ उठाया। ज्ञात हो कि ‘बढ़ते चले’ सामाजिक संस्था द्वारा समय-समय पर जनहित में किए गए प्रयासों को काफी सराहा जाता रहा है।

इस निःशुल्क जांच शिविर में सभी प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग-अलग स्टाल लगाकर संबंधित बीमारियों से त्रस्त लोगों को जांच कर इलाज के लिए मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से गेस्ट्रो एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, घुटने एवं कूल्हे, स्पाइन, हड्डी रोग, नाक-कान-गला, नेत्र रोग के अलावा अन्य कई रोगों के विशेषज्ञों ने अपनी भागीदारी निभाई।

सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक चले इस निःशुल्क जांच शिविर में लगभग ५ हजार लोगों ने पंजीयन कराया और इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में मुख्य रूप से डा. राजेश बापू यादव मुंबई, डा. दीपक मेघानी बिलासपुर, डॉ. गिरीश देवनानी मुंबई, डॉ.प्रीतम अग्रवाल रायपुर, डॉ.गौतम झावेरी मुंबई, डॉ. विशाल कुंदनानी मुंबई, डॉ.बीएल लालचंदानी बिलासपुर, डॉ. नितिन जूनेजा बिलासपुर, डॉ. अमित दुआ, डॉ. इंदू बुबना मुंबई, डॉ.कपिल सलगिया मुंबई, डॉ. ललित माखीजा बिलासपुर, डॉ.राजेश कुमार मुंबई, डॉ. प्रियंका मेघानी बिलासपुर, डॉ. श्वेता खुशलानी बिलासपुर, डॉ.राकेश खतना, डॉ.भरत भोसले, डॉ. मेघा तिवारी बिलासपुर, डॉ.रीतेश अग्रवाल मुंबई, डॉ.वीना झावेरी मुंबई, डॉ. प्रतिभा माखीजा बिलासपुर, डॉ.सुमित्रा ओटवानी बिलासपुर, डॉ. मनीषा कुंदनानी मुंबई, डॉ. संजना अग्रवाल खेमका, डॉ.अवनी सरकार रायपुर, डॉ.संतोष गेमनानी, डॉ.आशुतोष तिवारी, डॉ.श्रीेकांत गिरी, डॉ.ओम माखीजा, डा. श्याम बिहारी, डॉ.सत्यप्रकाश सिंह,डॉ.ब्रजेन्द्र घोष बिलासपुर तथा डॉ.नीरज राघानी अमरावती ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close