स्काई मोबाइल में रमन की फोटो पर कांग्रेस को आपत्ति…. चुनाव आयोग से की रोक लगाने की माँग

Chief Editor
2 Min Read

 बिलासपुर । जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्काई योजना के तहत सरकार की ओर से बंटे गए मोबाइल के डिस्प्ले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की फोटो पर आपत्ति दर्ज कराई  है। साथ ही इसके जरिए किए जा रहे सरकरारी योजनाओँ के प्रचार पर रोक लगाने की माँग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के नाम एक ज्ञापन सौंपा गयाहै।   जिसमें कहा गया है  कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा की घोषणा निर्वाचन आयोग  द्वारा किया जा चूका है । जिसके साथ ही आचार संहिता लागु हो गया है ।  छत्तीसगढ़ के   डॉ रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ में 55 लाख मोबाइल बांटी है । जिसके डिस्प्ले में डॉ रमन सिंह की फोटो और सरकार की योजनाओ को दिखाया जाता है । चूँकि आचार संहिता छत्तीसगढ़ में लागु हो चूका है और भाजपा स्वयम चुनाव लड़ने जा रही है  । डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक है और स्वयम चुनाव में प्रत्याशी होंगे  । ऐसे में उनकी फोटो और योजनाओ का मोबाइल में डिस्प्ले होने से मतदाताओ को प्रभावित किया जायेगा , साथ ही किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार ,संदेश भेजा जा सकता है जो अन्य राजनैतिक पार्टियो के लिए नुक्सान दायक होगा  । अत: तत्काल इस पर रोक लगाया जाये और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध दर्ज़ किया जाये ताकि निष्पक्ष चुनाव हो  । यह ज्ञापन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर की ओर से दिया गया है। यह जानकराी कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी है।

 

close