कान्यकुब्ज समाज में शिक्षिकाओँ का सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

kk 3

बिलासपुर । नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति, महिला कान्यकुब्ज समिति और कान्यकुब्ज साहित्य समिति की ओर से कान्यकुब्ज भवन इमलीपारा में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिकाओँ का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि संस्कृत विदूषी डा. पुष्पा दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने शुरू से ही समाज को शिक्षा प्रदान करने का काम किया है। त्याग, तपस्या और समर्पण की भावना के साथ इस समाज को लोगों ने हमेशा अपनी अलग पहचान बनाई है। आज के दौर में भी इस भूमिका को बेहतर ढंग से निभाने की जरूरत है।

kk 2

इस मौके पर शिक्षिका- श्रीमती सुमन शुक्ल,श्रीमती प्रेमलता त्रिवेदी, श्रीमती कविता तिवारी, श्रीमती माया बाजपेयी,डा. श्रीमती रीता तिवारी, डा. श्रीमती रीता बाजपेयी, श्रीमती गायत्री तिवारी, श्रीमती अलका दुबे, श्रीमती अलका दुबे, श्रीमती ममता तिवारी, सुश्री डा. शोभा मिश्रा, श्रीमती शारदा दुबे, श्रीमती जयश्री अवस्थी, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती हेमलता अवस्थी, श्रीमती विभूति पाठक और श्रीमती आराधना बाजपेयी का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी कर रहे थे और आखिर में श्रीमती डा. उषा किरण बाजपेयी ने आभार व्यक्त किया। मंच पर मुख्य अतिथि डा. पुष्पा दीक्षित के साथ ही श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती उमा मिश्रा और श्रीमती रोहिणी बाजपेयी भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में रघुनाथ दुबे, प्रभात मिश्रा, चन्द्र प्रकाश वाजपेयी, शिवा मिश्रा, शैलेष बाजपेयी, मनोज तिवारी,मनोज शुक्ला, ज्ञान अवस्थी,  अरविंद दीक्षित,रितेश शुक्ला,अशोक त्रिवेदी, अखिलेश शुक्ला,राजेश शुक्ला, राजेश अवस्थी, मनोहर लाल मिश्रा, रामकुमार शुक्ला, च्ंद्र प्रदीप वाजपेयी,गोपाल मिश्रा  और महिला समिति से आराधना त्सरिपाठी,रानी मि8ा, भारती दीक्हिषित,सुमनन अवस्तथी, मालती तिवारी,मोनी तिवारी , ममता पाण्डे,वंदना मिक्षा, जयश्री अवस्थी,रंजना दीक्षित, स्मिता मिश्रा, नमिता बाजपेयी,मीना शुक्ला,खुशी शुक्ला, मंजु शुक्ला,आशा तिवारी, स्वाती शुक्ला, आराधना बाजपेयी, कविता तिवारी,सुचिता तिवारी,पुष्पलता  मिश्रा,किरण सुक्ला, हेमलता अवस्थी,नम्रता शुक्ला, मंजू शुक्ला,रंजना शुक्ला, अलका दुबे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर कान्यकुब्ज समाज रायपुर के आलोक तिवारी ने अक्टूबर में रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय युवक-युवती  परिचय सम्मेलन की जानकारी दी।

Share This Article
close