क्वालिटी एजुकेशन के लिए वार्डों में होगी सभा

Chief Editor
2 Min Read

sarkari school

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा घोषित शिक्षा गुणवत्ता अभियान की तैयारी तेजी से चल रही है। इस महीने की 16 और 17 तारीख को राज्य के गांवों के साथ-साथ शहरों में भी शिक्षा गुणवत्ता पर केन्द्रित विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस विशेष अभियान को देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर संचालित करने का निर्णय लिया है। 

             अभियान के तहत होने वाली विशेष ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं में आम जनता के बीच प्राथमिक और मिडिल स्कूलों की पढ़ाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा। इस मूल्यांकन के आधार पर  स्कूलों की ग्रेडिंग ए, बी, सी और डी (चार विशेष श्रेणियों में) किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में वहां के कलेक्टर के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इन समितियों में नगरीय निकायों के आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शामिल किया गया है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने यहां मंत्रालय से नगरीय प्रशासन संचालनालय को परिपत्र भेजकर 16 और 17 सितम्बर को विशेष वार्ड सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

Share This Article
close