मनीष श्रीवास्तव सीयू के नए रजिस्ट्रार होंगे

Chief Editor

ggu

Join Our WhatsApp Group Join Now

 बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 की धारा 11 उपधारा 3 में निर्दिष्ट अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष-अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को कुलसचिव (कार्यवाहक) बनाया है।

प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष-आंगल एवं विदेशी भाषाएं विभाग ने  एच एन चौबे, संयुक्त कुलसचिव, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थान ग्रहण किया।  एच एन चौबे, संयुक्त कुलसचिव भंडार एवं विकास अनुभाग के कार्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करने हेतु प्रभार ग्रहण कर लिया। वहीं उप कुलसचिव  एस के मेहर को उप-कुलसचिव विकास अनुभाग से मुक्त कर दिया गया है।

Manish-Shrivastava

प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव पिछले 11 सालों से विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग से जुड़े हैं। करीब 3 दशक के शैक्षणिक कैरियर में उन्होंने दो पुस्तकें लिखीं और लगभग 30 से ज्यादा पेपर प्रस्तुत किये। उनके निर्देशन में 12 छात्र-छात्राओँ ने पीएचडी एवं 25 से ज्यादा विद्यार्थियों ने एमफिल की उपाधि हासिल की। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ पर बराबर की पकड़ रखने वाले प्रोफेसर श्रीवास्तव पिछली कार्यपरिषद के अलावा विश्वविद्यालय की कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं। प्रोफेसर श्रीवास्तव वर्तमान में विश्वविद्यालय के उप-कुलानुशासक की महती भूमिका का भी निर्वाहन कर रहे हैं।

 

close