रायपुर से कोरबा स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन 23 से

Chief Editor
2 Min Read

train

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से  रायपुर एवं कोरबा के बीच 23 अक्टूबर से 8 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैै। यह गाड़ी रायपुर से कोरबा के लिए 08793 नंबर के साथ तथा कोरबा से रायपुर के लिए 08796 नेबर के साथ प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को चलेगी। 

08795 रायपुर-कोरबा सुपरफास्ट स्पेशल रायपुर से  23, 24, 25, 26, 30 एवं 31 अक्टुबर, तथा 01 एवं 02 नवम्बर, 2015 को चलेगी।
08796 कोरबा-रायपुर सुपरफास्ट स्पेशल कोरबा से  24, 25, 26, 30 एवं 31 अक्टुबर, तथा 01 एवं 02 नवम्बर, 2015 को चलेगी। यह गाड़ी रायपुर से शाम 6 बजजकर 5 मिनट पर छूटेगी और 7.50 पर बिलासपुर पहुंचेगी। रायपुर के बाद सीधे बिलासपुर ही स्टापेज दिया गया है। इसके बाद बिलासपुर से शाम 8 बजे छूटकर 8.28 अकलतरा ,8.43 जांजगीर-नैला और 9 बजे चांपा रुककर 9.45 को कोरबा पहुंचेगी। यह सुपर फास्ट ट्रेन कोरबा से सुबह 6.50 पर रवाना होगी। 7.28 पर चांपा, 7.39 पर जांजगीर-नैला,7.53  पर अकलतरा, और 8.30 पर बिलासपुर पहुंचेगी । यह गाड़ी 8.40 बजे बिलासपुर से छूटेगी और सीधे 10.20 पर रायपुर पहुंचेगी।  

 

Share This Article
close