अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20160517_194506बिलासपु— दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंड़ल के नार्थ-ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में रेलवे के विभिन्न विभागों के बीच टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता  का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के समय मंडल रेल प्रबंधक जी.सी.मीना विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर.गणेश, मंडल वित्त प्रबंधक याकूब शेख, सहायक खेल अधिकारी वी.देवराजन, एनईआई सचिव नवीन कुमार समेत बडी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी-गण  उपस्थित थे।

                            प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आरपीएफ  मंडल और एवं स्टोर मुख्यालय के बीच खेला गया। आरपीएफ की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पूरी टीम 57 रन पर आल आउट हो गयी। 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोर की पूरी टीम 23 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इस प्रकार आरपीएफ की टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया।

                      मैच के दूसरे दिन 4 मैच खेला गया। पहला मैच सीनियर डीईई ओपी और सीसीसी के टीमों के बीच खेला गया। सीनियर डीईई  ने 34 रनों से जीत का स्वाद लिया। दूसरा मैच सीनियर डीईएन समन्वय और ट्रेकमेन आर्गेनेशन के टीमों के मध्य खेला गया। सीनियर डीईएन टीम ने 35 रनों से जीत हासिल की।  तीसरा मैच सीसीएम और सीनियर डीसीएम के टीमों के मध्य खेला गया। सीसीएम की टीम ने विरोधी टीम को पांच विकेट से हराया।  चौथा मैच सामान्य प्रशासन और एसडीजीएम के बीच खेला गया।

                    प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया है। टीमों कुल 08 पुलों में बांटा गया है। पुल के सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक पुल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। क्वार्टर फाइनल मैच नाॅक आउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा।

ज़ोगी परिवार के बिना मरवाही का चुनावी समर अभी भी दिलचस्प
READ