प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आरपीएफ मंडल और एवं स्टोर मुख्यालय के बीच खेला गया। आरपीएफ की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पूरी टीम 57 रन पर आल आउट हो गयी। 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोर की पूरी टीम 23 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इस प्रकार आरपीएफ की टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया।
मैच के दूसरे दिन 4 मैच खेला गया। पहला मैच सीनियर डीईई ओपी और सीसीसी के टीमों के बीच खेला गया। सीनियर डीईई ने 34 रनों से जीत का स्वाद लिया। दूसरा मैच सीनियर डीईएन समन्वय और ट्रेकमेन आर्गेनेशन के टीमों के मध्य खेला गया। सीनियर डीईएन टीम ने 35 रनों से जीत हासिल की। तीसरा मैच सीसीएम और सीनियर डीसीएम के टीमों के मध्य खेला गया। सीसीएम की टीम ने विरोधी टीम को पांच विकेट से हराया। चौथा मैच सामान्य प्रशासन और एसडीजीएम के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया है। टीमों कुल 08 पुलों में बांटा गया है। पुल के सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक पुल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। क्वार्टर फाइनल मैच नाॅक आउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा।