अगवा कर युवक की पिटाई…तीन दिन बाद शिकायत दर्ज

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sarkanda thanaबिलासपुर—सरकंडा थान क्षेत्र के चिगराजपारा में एक युवक को अगवा कर मोहल्ले के कुछ युवकों ने चोोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की है। मोबाइल और नगदी चोरी के आरोप मे पीड़ित युवक को करंट भी दिया है। मारपीट के बाद घायल युवक को उसके घर के सामने फेंककर आरोपी फरार हो गये है। सरकंडा थाने के तीन दिन चक्कर लगाने के बाद पीडित परिजनों की शिकायत आज दर्ज हुआ है।

                      सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी अजय कुमार डे पिता रवि कुमार डे रेलवे में खलासी है। चार दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ युवक मुशर्रफ खान और साकाल ने अजय घर के सामने से अगवा कर लिया है। आरोपी युवकों ने अजय को थाने के सामने बने खेल परिसर के पास बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने अजय पर घर से मोबाइल और पांच हजार रुपये चुराने की बात स्वीकार करने का दबाव बनाया। अजय ने मार खाने के बाद भी मुशर्रफ खान और साकाल की बातों को मानने से इंकार कर दिया। नाराज दोनों युवकों ने अजय को लकडी टाल में ले जकार पीटा।

                     बावजूद इसके अजय ने मुशर्रफ और साकाल की बातों को मानने से इंकार कर दिया। दोनो ने अजय को जरहाभांठा के एक मकान में ले गए। अजय की दोनों ने बेरहमी से पिटाई की। मोबाइल और पांच हजार रूपए चोरी करने की बात को मनवाना चाहा। लेकिन अजय ने मानने से साफ इंकार कर दिया। बात नहीं मानने पर दोनों आरोपियों ने अजय के पीठ और पैर पर करंट के झटका दिया। बेहोश होने पर अजय को उसके घर के सामने फेक दिया।

रत्तू मिश्रा को आया होश..कतलम करेंगे जांच
READ

                            घायल बेटे को घर के बाहर गंभीर अवस्था में देख  पिता रवि कुमार डे ने संजीवनी 108 से अजय को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। फिलहाल अजय की हालत ठीक बतायी जा रही है।  अजय की स्थिति सुधरने के बाद पीडित परिवार सरकंडा थाने में एफआईआर कराने तीन दिन तक चक्कर लगाया। लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी। परिवार के गिडगिडाने पर आज अजय का बयान दर्ज कर मुशर्रफ और शाकाल के खिलाफ अपहरण कर मारपीट और करंट लागने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।