अजय चंद्राकर का ट्वीट – मरवाही के लिए सीएम की सभी घोषणाओं पर तुरंत काम शुरू हो….

Chief Editor
7 Min Read

सीजीवॉलन्यूज लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया  जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश को देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चे कोई कौन से रहे……

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएमओ से जारी हुआ प्रधानमंत्री का ट्वीट जिसमे उन्होनें आशंका जताते हुआ लिखा है कि जो 1-2 दिन के लोकल लॉकडाउन होते हैं, वो कोरोना को रोकने में कितना प्रभावी हैं, हर राज्य को इसका अवलोकन करना चाहिए।कहीं ऐसा तो नहीं कि इस वजह से आपके राज्य में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने में दिक्कत हो रही है?इसके अलावा पीएमओ से जारी एक अन्य ट्वीट में यह सन्देश लिखा है कि प्रभावी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, सर्विलांस और स्पष्ट मैसेजिंग, इसी पर हमें अपना फोकस और बढ़ाना होगा: PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया और लिखा कि  कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव 2019 के अपने घोषणापत्र में एपीएमसी व्यवस्था को खत्म करने की बात की थी जबकि इन विधेयकों के अनुसार MSP और APMC चलती रहेगी। मोदी सरकार तो किसानों को बेहतर विकल्प उपलब्ध करा रही है। आखिर राहुल गांधी और कांग्रेस किसानों को सशक्त होते देखना क्यों नहीं चाहते।

सुशांत सिंह खुदकुशी प्रकरण के बाद बालीवुड  में ड्रग्स स्केंडल ने फ़िल्मी सितारों की नीद उड़ा रखी है रिपब्लिक TV इस विषय में काफी आक्र्मक रुख अख्तियार किये हुए है रिपब्लिक भारत टीवी के विख्यात एडिटर अर्नब गोस्वामी ने ट्वीट कर तंज किया -ये वही बॉलीवुड है जिनका का दीपावली के पटाखे के धुए से दम घुटता था लेकिन ड्रग्स के नशीले धुए के छल्लो से इन गंजेडीयो को मल्टीविटामिन मिलता है अभी बहुत दुर्गति होना बाकी है..NCB.. CBI.. ED तो पहले से ही मुम्बई में तंबू लगाकर बैठी है अब खबर है कि NIA ने भी तंबू तैयार कर लिया है मुम्बई जाने के लिए..NIA का इस मामले में आना बहुत बड़ा संदेश है मतलब ड्रग्स से पाकिस्तान में टेरर फंडिंग हो रही है

https://twitter.com/arnabofficial_7/status/1309028550587166723?s=08

बॉलीवुड में कंगना राणावत के द्वारा छेड़ा गया अभियान जारी है, बॉलीवुड में वंशवाद और नशे के प्रभाव को लेकर वे और मुखर हो गई-बॉलीवुड की गंदगी साफ होनी ही चाहिए बदलाव बहुत जरूरी है।राजा के बेटा कब तक राजा बनता रहेगा जिसमे टैलेंट है उनको कब तक दबाते रहेंगे लोग।सहमत है तो रिट्वीट करें.

https://twitter.com/Kangana_Ra/status/1309479207915978752?s=08

उड़ते बॉलीवुड का ड्रग्स  रिश्ता जैसे जैसे सामने आ रहा है। वैसे वैसे बॉलीवुड के इस कांड की आलोचनाओ की लिस्ट बढ़ती जा रही है आज तक से मशहूर जनर्लिस्ट श्वेता सिंह के नाम से जारी ट्विटर हैंडल से हुआ ट्वीट जिस पर लिखा था कि … जिस बॉलीवुड ने दशकों तक ‘सूदखोर बनिया’ ‘दुराचारी ठाकुर’ ‘पाखंडी ब्राह्मण’ जैसे अनगिनत नैरेटिव गढ़े। उसे चंद दिनों के ड्रग वाले कवरेज से इसलिए बेचैनी हो रही है क्योंकि इमेज ख़राब हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के बाद केंद्र की राजनीति में अपना स्थान मजबूत करते जा रहे है। राहुल गांधी की कप्तानी  के कैप्टन शिप में उनकी बॉलिंग की लेंथ लाइन पर बाल डाल रहे है। उन्होंनेकृषि बिल पर वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि लोकसभा में पारित तीनों बिल किसान विरोधी हैं, एक राष्ट्र-एक बाजार की बात करने वाले यदि “एक दर” की भी बात करते तो हम इसका विरोध न करते।इसे समझने की आवश्यकता है।

मरवाही में चुनाव को देखते हुए भूपेश सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने असत्य बताया -पेंड्रा-गौरेला को नगर पालिका और मरवाही को नगर पंचायत घोषित करने में कोई पैसा नहीं लगेगा…।।सवाल है ये संस्थाएं तुरंत कार्यशील हो और मरवाही विधानसभा के लिए जितनी घोषणाएं हुई हैं उसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर कार्यादेश देकर काम शुरू करें….@bhupeshb

सीजीवाल के संपादक भास्कर मिश्र के कार्यक्रम  खुली बात में बिलासपुर चर्चित विधायक शैलेश पाण्डेय ने  साक्षात्कार के दौरान कहा कि सीवरेज की जांच सीबीआई से करना चाहिए ..! जबकि सीबीआई को राज्य सरकार ने मामलों के लिए बैन किया हुआ है। युवा उच्च शिक्षित  विधायक के सीबीआई से  जाँच की कथित माँग में मायने के बिलासपुर में चर्चे हो रहे है । 

बिलासपुर से छत्तीसगढ़  सरकार में कई मामलों के विशेष जानकार रहे पूर्व मंत्री रहे अमर अग्रवाल ने शिक्षा सुधारो पर  ट्वीट किया और लिखा कि भारतीय जनमानस की सभ्यता और संस्कृति  के अनुरूप तात्कालिक और दीर्घ कालीन आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर बनाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं महात्मा गाँधी की विचारधारा की अनुगामी है,इसमें वैज्ञानिकता के साथ भारतीयता का सम्मिश्रण है।

एनडीटीवी में प्रसारित रायपुर भीमराव अंबेडकर अस्पताल  में कोरोना वॉरियर्स  के साथ हो रहे खिलवाड़ के वीडियो को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर ट्वीट कर कहा गया है-प्रदेश के सीएम लॉकडॉउन में भी नागपुर, तो स्वास्थ्य मंत्री पटना जाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।इधर प्रदेश की दुर्व्यवस्था ख़ून के आंसू रुला रही है। एक मास्क तक सही नहीं देने वाली सरकार का गाल बजाना असहनीय है। क्रूरता है उसका डींगें हाँकना। आपदा है कांग्रेस सरकार।

छत्तीसगढ़ के मंत्री डॉ शिव डहरिया ने प्रियंका गांधी का ट्वीट रिट्वीट किया हैश टैग भी किया #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस इस टैग में प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है ट्वीर में लिखा हैवाह री सरकारपहले तो नोकरी नही देंगे ! जिसको मिलेगी उसको 30- 35 से पहले नही मिलेगी। फिर उ सपर पांच साल अपमान वाली संविदा की बँधुआ मजदूरीऔर अब कई जगहों पर 50 वर्षों पर ही रिटायर की योजना

close