

रजनीश सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान,सांसद लखनलाल साहू, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, गृहनिर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी मौजूद रहेंगे।
प्रभारी मंत्री चन्द्राकर सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम में लालबहादुर शास्त्री स्कूल में विभागों के स्टाल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मंत्री चन्द्राकर गैस कनेक्शन का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टाॅल में हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।