बिलासपुर । पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी की जाति के मामले में अब सुनवाई 7 सिंतंबर को होगी। बिलासपुर हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस श्री टी. बी. राधाकृष्णन और जस्टिस श्री शरद गुप्ता के डबल बेंच ने यह तारीख गुरूवार को मामले की सुनवाई के दौरान दी है।
जैसा कि मालूम है कि जाति के मामले में हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए अजीत जोगी की ओर से एक याचिका हाईकोर्ट मेँ पेश की गई है। इस पर गुरूवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डबल बेंच ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 सिंतंबर की तारीख दी है। इस बीच अजीत जोगी की जाति के मामले में याचिकाकर्ता नंदकुमार साय और संत कुमार नेताम की ओर से उनके वकील नें आवेदन किया कि इस मामले में उन्हे भी पक्षकार बनाया जाए ।