अजीत जोगी कोमा में,CT स्कैन में सर में सूजन काफी गंभीर,हालात अभी भी नाजूक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री व जनता जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद राजधानी के देवेन्द्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। कल सुबह जोगी को गंभीर कार्डियक अरेस्ट हुआ था। कार्डियक अरेस्ट के बाद उपचार में जुटे चिकित्सकों ने उन्हें स्थिर तो कर लिया लेकिन सिटी स्कैन में पता चला है कि उनके मस्तिष्क में सूजन है जिसने डॉक्टर्स को चिंतित कर रखा है। पूर्व सीएम अजीत जोगी मौजूदा स्थिति में कोमा में है। कार्डियक अरेस्ट के बाद मस्तिष्क में कुछ देर तक ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद सिटी स्कैन में इस बात की पुष्टि हुई है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मस्तिष्क में गंभीर सूजन है। इस संबंध में नारायणा अस्पताल के संचालक डॉ. खेमका ने कहा है कि- ‘अजीत जी कोमा में है, आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है। सिटी स्कैन से पता चला है कि उनके मस्तिष्क में गंभीर सूजन है, उनका इलाज जारी है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close