अधिवक्ताओं ने की रैंडम रोस्टर की वकालत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—हाईकोर्ट में भी अब देश के अन्य हाईकोर्टों की तरह आनेवाले दिनों में रैंडम रोस्टर सिस्टम लागू हो सकती है। आज हाईकोर्ट बार एसो.की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्यों ना देश के अन्य हाईकोर्टों की तरह बिलासपुर हाईकोर्ट में भी इस सिस्टम को लागू किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    एसोसिएशन का मानना है कि इस पद्धति के लागू होने से  हर डेढ़ से दो महीने में हाईकोर्ट का रोस्टर बदल जाएगा। न्याय प्रणाली को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में और ज्यादा सहायक होगा।

                   एसोसिएशन  ने इस बाबत आगामी 14 अक्टूबर तक वकीलों से सुझाव भी मांगा है। मांग को लेकर आनेवाले दिनों में चीफ जस्टिस को एसोसिएशन ज्ञापन भी सौंपेगा। आपको जानकारी दें कि पूरे देश में मात्र छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ही एक ऐसा इकलौता हाईकोर्ट है जहां रैंडम रोस्टर सिस्टम को लागू नहीं किया है..

close