बिलासपुर—तारबाहर निवासी एक अधेड़ ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या की है।परिजनो के प्रयास के बाद भी अधेड को नहीं बचाया जा सका है। मामले में तारबाहर पुलिस मर्ग कायम का जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार तारबाहर निवासी मोहम्मद अजीज 50 साल अपने परिवार के साथ रहता था। सुबह सबकें साथ बातचीत किया और फिर अपने कमरें में चला गया। 11 बजे मोहम्मद अजीज का बेटा कमरे के पास से जब गुजर रहा था तो उसने देखा अब्बू फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। तुरंत फंदे को काटकर पिता को नीचे उतारा। उस समय अजीज की सांसे चल रही थी। जिला चिकित्सालय पहुंचते ही डॉक्टरों ने मोहम्मद अजीज को मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय की सूचना पर तारबाहर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच की बात कही जा रही है।