मेरा बिलासपुर
अनमोल और ऋषभ को नई जिम्मेदारी..दोनों ने संभाला मीडिया का कमान..भाजपा नेताओं ने दी बधाई


भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, जिला महामंत्री रामदेव कुमावत और घनश्याम कौशिक ने बताया कि दोनों नेता भाजपा के जंगबाज सिपाही हैं। उन्होने समय समय पर दिए गए कार्यों को चुनौती के रूप में लेकर पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन किया है। उम्मीद है कि अनमोल झा और ऋषभ चतुर्वेदी एक बार फिर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिए गए कार्य को बेहतर अंजाम देंगे। दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई के साथ शुभकामनायें भी है।
आईटी सेल लोकसभा प्रभारी अनमोल झा और लोकसभा मीडिया प्रभारी ऋषभ चतुर्वेदी की नियुक्ति पर भाजपा के वरिष्ठ और युवा नेताओं ने खुशी जाहिर की है।नेताओं ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों की ऊर्जा का फायदा पार्टी को मिलेगा।