अनुकरणीय पहलः छात्रावास में ‘सजग’ टीम ने बच्चों को बांटे स्वेटर

बिलासपुर । जिला कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावास सुदृढ़ीकरण के लिये शुक्रवार को शिक्षा विभाग के प्राचार्यो की टीम सजग के द्वारा गनियारी स्थित प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 48 बच्चो को गरम स्वेटर, जुते और मोजे का वितरण किया गया ।
स्थानीय तहसीलदार शिल्पा भगत ने सजग टीम से सम्पर्क कर बच्चो को बढती ठंड को ध्यान में रखकर उन्हें गर्म स्वेटर और जूते मोजे प्रदान किये जाने हेतु अपना विचार सजग टीम के समक्ष रखा और कलेक्टर के माध्यम से सहायक आयुक्त आजक विभाग को कुल 15 अतिरिक्त बेड का सेट सभी बच्चो को भी उपलब्ध कराए जाने हेतु पहल की जिसकी पूर्ति की गई।आज के इस आयोजन में सी एल जायसवाल, सहायक आयुक्त, पी दास रथी सहायक संचालक, संदीप चोपडे सहायक संचालक, शिल्पा भगत तहसीलदार, अश्विनी, अखिलेश मेहता, मनोज वैद्य, रविकांत चारी, कोस्तब् चटर्जी सविता श्रीवास्तव, मीरा राज, प्राचार्य, संजय बडेरा, सुनील कौशिक, शिरीष पाण्डे, मिथिलेश मिश्रा, एवं नरेंद्र राजपूत उपस्थित थे।