अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी,कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Shri Mi
2 Min Read

अनुपपुर।कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने विधानसभा क्षेत्र- 87, अनूपपुर में उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आपके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया एवं आवश्यक सुधार कार्य एवं सुविधाओं के सम्बंध में निर्देश दिए गए। आपके द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 बकही, 3,4 एवं 5 बरगवाँ, मतदान केंद्र क्रमांक 6 देवरी, मतदान केंद्र क्रमांक 7 डोंगराटोला, 8 एवं 9 अमलाई स्टेशन, मतदान क्रमांक 10, 11, 12, 13 एवं 14 अमलाई देवहरा, मतदान केंद्र 15, 16, 17 एवं -18 संजयनगर, 20, 21 एवं 22 डोंगराटोला, तुम्मीवार एवं पटनाकला, 26 बरहा टोला, 31 जमुड़ी, 33 संकरा, 36 खम्हरिया, 37 एवं 38 धिरोल का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि जिला अनूपपुर की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर (अ.ज.जा) के रिक्त पद पर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 सम्पन्न कराया जाना है। जिसके लिए मतदान केन्द्रों की संख्या (220 मतदान केन्द्र) के 200 प्रतिशत ईवीएम एवं वीवीपैट की एफ़एलसी का कार्य 22 जून प्रातः 9 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक़ महाविद्यालय परसवार, अनूपपुर में किया जाना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close