अन्डर 14 क्रिकेट कैम्प में बिलासपुर के 6 खिलाड़ी…विन्टेश ने बताया…रायपुर में होगा प्लेइंग इलेवन का चयन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर — अन्तर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट अन्डर 14 टीम के लिए बिलासपुर के  6  खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़़ियों को रायपुर में 29 दिसम्बर को सुबह दस बजे रिपोर्टिंग करना होगा। कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर प्लेयिंग इलेवन का सलेक्शन किया जाएगा।
 
                    छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया। राज्य भर से चयनित अन्डर 14 टीम के सभी तीस खिलाड़ी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर 14 स्टेट कैंप में शिरकत करेंगे।
 
           जिला क्रिकेट संघ के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य में आयोजित इन्टर डिक्सट्रिक्ट प्रतियोगिता में कुल तीस खिलाड़ियों को चयन किया गया है। इसमें 6 खिलाड़ी बिलासपुर से चुने गए हैं। राज्यस्तरीय कैम्प के लिए आयोजित बिलासपुर से चयनित खिलाड़ियों का नाम क्रमशः  आर्यन सिंह, धनंजय नायक, मयंक सोनकर, मोहम्मद कासिम, ओम वैष्णव, और रिषभ शर्मा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से  भिलाई, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, नारायणपुर राजनांदगांव ,कोरबा  से भी खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है।
 
                   विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे रायपुर के होटल महिंद्रा में रिपोर्टिंग करना है। बिलासपुर के सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 14 कैंप में चयनित होने पर  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय , महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला , ओपी यादव,आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, साईं कुमार,अशोक मेहता,वैभव ओतलवार,भूपेंद्र पांडेय, शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, कोच शब्बीर अली रिजवी, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
 
          
TAGGED: , ,
close