अप्रैल से उस्लापुर स्टेशन से चलेगी नौतनवा और हमसफ़र एक्सप्रेस,यहाँ देखे टाइम टेबल

Shri Mi
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर –उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर के एक नई सब स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही चढ़ एवं उतर सकेगे। यात्रियों की माॅग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड द्वारा आठ ट्रेनों को अप्रैल 2019 बिलासपुर स्टेशन की जगह उसलापुर स्टेशन सम चालाया जाएगा एवं उसलापुर स्टेशन में नया ठहराव दिया जा रहा है।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग से कटनी मार्ग हो कर जाने वाली कुछ गाड़ियों का दाधापारा-उसलापुर होकर परिचालन किया जायेगा। जिसके अनुसार 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, एवं 22867/22868 दुर्ग -निजामुदीन-दुर्ग हमसफर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे


टाइम टेबल देखेने के लिए यहाँ क्लिक करे->अप्रैल से उस्लापुर स्टेशन से चलेगी नौतनवा और हमसफ़र एक्सप्रेस,यहाँ देखे टाइम टेबल-Diversion of four trains_via Uslapur । ये गाडियाँ अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close