अब आएगा मजा…..खेल में…..

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

fixed_sundayछत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की ओर से नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद कांग्रेस की सियासी विसात पर एक बार फिर से गोटियाँ तेजी से सरकने लगी हैं। हाल-फिलहाल इस सवाल का जवाब सभी के सामने है कि जोगी पार्टी से खुद अलग होंगे या निकाले जाएंगे  ? हालाँकि एक तरफ नई पार्टी बनाने का ऐलान है-वहीं दूसरी तरफ पार्टी से इस्तीफा नहीं देने की खबरें……..मतलब गेंद एक बार फिर पार्टी आलाकमान के पाले में ……। इधर कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल  समेत तमाम नेताओँ की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया में वायरल बनकर तैर रही हैं।पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद के बयान के आधार पर यह कयास भी लगाया जा रहा है कि अजीत जोगी के मान-मनौव्वल की भी पहल हो सकती है…….।  मन के आसमान पर घुमड़ रहे बादल अरसे के बाद इस उमस भरी गरमी में बरसे हैं…….। जो भी हो खेल अब और भी मजेदार हो गया है चूँकि  इंतजार है……. इसी महीने की 6 तारीख का, जब अजीत जोगी के समर्थक मरवाही के कोटमी में जुटेंगे और उनकी रायशुमारी से नई पार्टी के नाम –झंडे-पर फैसले की उम्मीद है……। इंतजार है ………. उन संभावनाओँ पर बहस का जिससे यह निकलकर सामने आएगा कि अजीत जोगी की पार्टी के वजूद में आने से कांग्रेस पर क्या असर होगा…… प्रदेश  में लम्बे समय से सरकार चला रही बीजेपी को क्या फायदा नुकसान होगा और ……. अपने अंदाज में सियासत करने वाले अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी अपनी बैटिंग की इस नई पारी में किस तरह के शॉट खेल पाएंगे…….. कहां चौका मारेंगे…..कहां पर छक्का लगेगा और अपनी नई टीम के लिए कितने रन बटोर पाएंगे……..यकीनन मजा आएगा इस खेल में…..।

                                कांग्रेस के इस खेल पर हमने पिछली जनवरी में तब भी लिखा था , जब अमित जोगी के पार्टी से निष्कासन और अजीत जोगी के निष्काषन की सिफारिश- के बाद पार्टी में फिर से एक नए गेम की शुरूआत हुई थी। उसे एक बार फिर जस-का-तस पेश कर रहे हैं……….। सिर्फ यह दिखाने के लिए कि अपने पाठकों को खेल का आँखों –देखा-हाल बताने में हम  किस हद तक कामयाब रहे……..।

चुनावी गणितःपढिए तीसरी ताकत आखिर कितनी ताकतवर...?''जोगी फैक्टर'' पर टिकी चुनावी विसात..
READ

7 जनवरी 2016 के सीजीवील CGWALL.COM के अँक में छपा विष्लेशणः-

इस खेल में चकमा दे गई आखिरी गेंद…

IMG-20160106-WA0009                                                                                       

                                        (रुद्र अवस्थी) चौसर-पासा,पचीसा,साँप-सीढ़ी,लुडो, शतरंज जैसे खेलों में दोनों तरफ से दाँव पर दाँव चलते-चलते एक ऐसी भी सूरत पेश आती है ,जब  आमने –सामने के खिलाड़ियों की जीत-हार का पूरा दारोमदार  आखिरी चाल पर टिका होता है…….। ताश के बावन पत्ते भी कभी-कभी बाजी को उस मुकाम पर पहुँचा देते हैं कि जीत-हार का फैसला आखिती पत्ते पर जाकर टिक जाता है…….। यह वो तस्वीर होती है, जिसे देखने वालों की भी साँसे थम जाती हैं।फिर खेल में जिनकी इज्जत दाँव पर लगी हो , उनकी हालत समझी जा सकती है….। छत्तसीगढ़ में काँग्रेस की सियासी विसात भी इन दिनों कुछ इसी तरह बिछी हुई है। इस खेल में भी शह और मात में लगे खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ के नाम के अनुरूप 3 और 6 अंक की तरह एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठे –आपस  में लड़ रहे काँग्रेसियों ने पिछले एक दशक से भी अधिक समय से यह साबित करने में कोई कमी नहीं की है कि विपक्ष में रहकर भी लड़ते रहने के सौ बहाने जुटाए जा सकते हैं….। भले ही इसी की वजह से बार-बार विपक्ष में बैठते रहना पड़े। लेकिन  करीब बारह-तेरह साल केवन-पर्व” के दौरान भी चौसर के दोनों किनारों पर बैठकर खेल-खेल में मनोरंजन कर रहे एक ही परिवार के  सगे भाइयों ने अब अपने खेल को इस मुकाम पर  पहुँचा दिया है कि आखिरी गोटी को आखिरी फैसला करना है….। छत्तीस के आँकड़े में एक-दूसरे से पीठ कर एक ही घर में बैठे दिग्गज एक- दूसरे के आमने-सामने आकर खड़े हो गए  हैं….। घर के अँदर खिंची बंटवारे की हल्की सी लकीर की जगह ऊँची दीवार खड़ी हो सकती है……..। फिर अपने-अपने कुनबे में साफ-सफाई के साथ बैठकर अपनी-अपनी ताकत के हिसाब से सियासत के खेल में अपने हाथ आजमाएंगे…….।

हिंदी दिवस पर विशेष :अंग्रेजियत के बीच हिंदी का संघर्ष
READ

                            छत्तीसगढ़ बनने के बाद से काँग्रेस की पटकथा का जो लेखन शुरू हुआ था, उसका अब तक का किस्सा सभी को मालूम है । इस सीरियल के ताजा एपीसोड में टेप काण्ड के बाद प्रदेश काँग्रेस समेटी ने मरवाही विधायक अमित जोगी को पार्टी से निकाल दिया है और उनके पिता प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निष्कासन का प्रस्ताव एआईसीसी को भेज दिया गया है। किसी अंग्रेजी मूव्ही की मानिंद टेप काण्ड में जिस तरह साजिश दर साजिश से जुड़े सीन सामने आते रहे , उसी तरह अब इंटरवेल के बाद यह जानने की दिलचस्पी है कि –आगे क्या होगा? सियासत का खेल भी ट्वेन्टी-ट्वेन्टी फटाफट क्रिक्रेट की तरह दिलचस्प होता है। जिसमें कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जो कुछ चल रहा है, उसे देखकर लगता है कि खेल की शुरूआत बड़ी तैयारी के साथ हुई है। बैटिंग-बालिंग और चुस्त फील्डिंग के साथ भूपेश बघेल-टीएस सिंहदेव की टीम इस तैयारी के साथ मैदान में उतरी कि हर बार आखिरी बाल में गेंद को बाउन्ट्री के बाहर ठोंक कर जीत का सेहरा पहनने वाले अजीत जोगी भी यह समझ नहीं पाए कि गेंद किधर से आकर किधर से घूमते हुए उनकी गिल्ली उड़ाते हुए निकल गई। मैच देखकर लगता है कि उन्हे टीम-भूपेश की इस तैयारी का अंदाज नहीं था। और वे हमेशा की तरह हल्के कदमों से खेलते हुए जीत हासिल कर लेने की उम्मीद में थे। जोगी को जोगी के दाँव में मात देने की चाक-चौबंद तैयारी की भनक टीम-अजीत के “सतर्कता विभाग” को नहीं लग पाई। टेप-कांड का शोर उठने के बाद उनकी टीम हमेशा की तरह थाना-कोर्ट-कचहरी के जरिए इसे झूठ करार देने की कोशिश में जुट गई। उन्हे लग रहा था कि अभी तो खेल लम्बा चलेगा और और कमजोर गेंद पाकर बाउन्ड्री पार कर देंगे। लेकिन दूसरी तरफ से बालिंग कुछ इस तरह से हुई कि हर मैच में दो –चार कदम आगे बढ़कर अफेंसिव्ह बैटिंग करने वाले अजीत जोगी को भी डिफेन्सिव्ह अंदाज में खेलना पड़ गया।

दख़लः अभी हम "मंहगाई" के विरोध में व्यस्त हैं..हमसे "मंहगाई" भत्ता मत मांगिए..!
READ

amit niskashan

कोई भी समझ सकता है कि भूपेश-टीएस बाबा की टीम ने पार्टी हाइकमान को भरोसे में लेकर पहले से ही अपनी जीत की भूमिका बना ली थी। अव्वल तो उन्हे संगठन की सक्रियता का अहसास कराया। फिर नगरीय निकाय चुनावों मे जीत के जरिए जनाधार का सबूत दिया। इस बिना पर फ्री-हैण्ड पहले ही हासिल कर लिया। इस बीच टेप काण्ड का बाउंसर कुछ इस तरह सनसनाता हुआ आया कि टीम-अजीत जोगी बचाव की मुद्रा में आ गई। गेंद टप्पा खाने के बाद कुछ इस तरह घूमी कि टीम भूपेश को मैदान में चल रही सियासी बयार का भी साथ मिल गया। रायपुर के कांग्रेस  भवन में पीसीसी की मीटिंग के दौरान निष्कासन के फैसले के बाद पदाधिकारियों के हाथ जिस तरह एक साथ हवा में लहराए, उसकी तस्वीर देखकर  मैच के आखिरी गेंद में अपनी टीम की जीत पर जोश के उफान का अदाजा कोई भी लगा सकता है।     यह चर्चा काफी पहले से चल रही थी कि अजीत जोगी को तगड़ा झटका देने समय का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन ठोस सबूत के बिना निष्कासन से इस बात का खतरा भी था कि उन्हे सहानुभूति मिल सकती थी। टेप काण्ड सामने आने के बाद लगा कि अब उन्हे खुद को “बेचारा” साबित करने का मौका नहीं मिल सकेगा। लिहाजा निष्कासन जैसा बड़ा कदम उठाने में पीसीसी को न कोई संकोच हुआ न डर…..। लोग इसके बाद उम्मीद कर रहे थे कि जोगी अपने अँदाज में आक्रामकता के साथ इसका जवाब देंगे, जिसमें नई पार्टी बनाने या कांग्रेस को नुकसान पहुँचाने का संकेत होगा। लेकिन उन्होने पार्टी हाइकमान पर भरोसा जताते हुए इंसाफ की उम्मीद जताई। खेल का दिलचस्प पहलू यह भी है कि अजीत जोगी बिलासपुर को अपना गृह जिला बताकर यहां के सारे फैसले खुद करते रहे हैं। लेकिन इस बार खुद जोगी के निष्कासन का प्रस्ताव सबसे पहले बिलासपुर सहित मुंगेली और कोरबा जिले से तैयार कराकर संगठन खेमे ने ऊपर तक संदेश भेज दिया कि – कौन किसके साथ है और जिला किसके कब्जे में है ?

काशीनाथ गोरेः समाज की सच्ची सेवा में समर्पित जीवन...
READ

raipur-ajit-jogi-1434345884                      एक अरसे से क्रिज पर जमे रहकर लम्बी पारी खेल रहे धुरंधर खिलाड़ी की गल्ली उड़ाने के बाद गेंद अब  कन्ट्रोल बोर्ड ( हाइकमान) के हाथों में है। जिसे मैच का आखिरी फैसला करना है। चौसर की इस आखिरी  गोटी पर अब लोगों की नजर लगी हुई है। अब आगे की संभावनाओँ पर बात करें तो एक उम्मीद कायम है कि अजीत जोगी के निष्कासन का प्रस्ताव खारिज हो जाए। ऐसा सिर्फ इस आधार पर ही हो सकता है कि आलाकमान इस डर से अपना कदम वापस ले ले कि इससे छत्तीसगढ़ में पार्टी का जनाधार कमजोर हो सकता है। लेकिन हाल के चुनावों में जीत हासिल कर जिस तरह से संगठन खेमे ने जनाधार को लेकर अपना भरोसा जीता है, उससे इसकी संभावना कम ही लगती है। अब अजीत जोगी के बाहर निकलने के बाद की तस्वीर पर गौर करें तो पहली नजर में लगता है कि यदि किसी पार्टी से अजीत जोगी जैसा लीडर बाहर निकले तो उसे नुकसान तो होना चाहिए। वे चुप तो बैठेंगे नहीं…..। उनके साथ कार्यकर्ताओँ की अपनी फौज है और विधायकों का भी साथ है।लेकिन सौ टके का सवाल यह भी है कि हमेशा “सेफ-साइड” खेलने की मानसिकता वाले छत्तीसगढ़ के कितने सियासतदां जोगी के साथ जाने का रिस्क उठाएंगे। अविभाजित मध्यप्रदेश का वह सियासी मंजर आज भी पुराने लोगों के जेहन में है , जब अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज ने तिवारी कांग्रेस बनाई थी। तब दिग्गी राजा सूबे के मुख्यमंत्री थे। और लोगों को लगा था कि पूरी सरकार ही तिंका में समा जाएगी। लेकिन एक अदद इंद्रजीत पटेल को छोड़कर कोई भी विधायक अर्जुन सिंह के साथ नहीं गया था। दिग्गी ने तब काँग्रेस को टूटने से बचा लिया था। उस दौर और आज के दौर में इतना तो फर्क जरूर है कि तब अर्जुन सिंह ने खुद होकर कांग्रेस छोड़ी थी और आज अजीत जोगी को निष्कासित किया जा रहा है। इस फर्क के साथ कांग्रेस एक बार फिर उस मुकाम पर खड़ी है और टीम भूपेश-टीएस बाबा के सामने यह चुनौती है कि वे कांग्रेस को टूटने से बचा सकेंगे या नहीं…..?  दूसरी तरफ अब तक अपनी खुद की  जिंदगी और सियासी झंझावातों से सकुशल उबरनें मे कामयाब रहे चतुर-सुजान अजीत जोगी के लिए भी  मौजूदा हालात से मुकाबला करते हुए  अपनी टीम को बरकरार रखना एक चुनौती नजर आ रही है……..।

पर्यावरण दिवस मनाने का काँग्रेसी अँदाज...
READ