
बिलासपुर । शहर के बीच राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में भी अब लोगों को शीतल और शुद्ध पानी मिल सकेगा।यहां प्रस्तावित ऑटो फिल्टर प्लांट का काम शुरू करने महापौर किशोर राय ने बुधवार को भूमिपूजन किया।इसके पहले इस तरह का प्लांट जिला अस्पताल में लग चुका है। राघवेन्द्र हाल परिसर में इसके लग जाने से इस परिसर के साथ ही कम्पनी गार्डन आने – जाने वाले शहर के हजारों लोगों को शीतल और शुद्ध पीने का पानी मिल सकेगा।
बुधवार को हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर किशोर राय के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकात कोन्हेर , पार्षद उदय मजूमदार , रमेश जायसवाल ,बंटी यादव ,नगरनिगम के अधिकारी , पत्रकार और नागरिक शामिल थे।