♦मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया वेबसाइट का शुभारंभ
रायपुर।राज्य में अब संस्थाओं और फर्मों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में हुए उद्योग विभाग की बैठक में रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं की वेबसाइट का शुभारंभ किया।इस वेबसाइट में पंजीयन की ऑन लाइन सुविधाएं दी गई हैं।बैठक में ऊर्जा तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के. राउत, वन विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग सुबोध कुमार सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव डी.डी. सिह और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
rfas.cg.nic.in