Google search engine

अमर अग्रवाल को उद्योग, अजय के जिम्मे हेल्थ

 

Join WhatsApp Group Join Now

download (1)

रायपुर । छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विस्तार के तुरंत बाद मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया है। जिसमें स्वास्थ विभाग अमर अग्रवाल के स्थान पर अजय चँद्राकर को दिया गया है।

इस फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के पास –सामान्य प्रशासन , वित्त, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी,जनसम्पर्क, खनिज साधन,ऊर्जा विमानन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हों।अजय चँद्राकर – पंचायत एवं ग्रामीण विकास , संसदीय कार्य, लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा । अमर अग्रवाल – वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग,सार्वजनिक उपक्रम । पुन्न् लाल मोहले- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , उपभोक्ता संरंक्षण- ,ग्रामोद्योग, बीस सूत्रीय,योजना आर्थिक एवं साँख्यिकी । दयाल दास बघेल – सहकारिता , सँस्कृति पर्यटन ।भैयालाल रजवाड़े – श्रम खेल एवं युवा कल्याण एवं जन शिकायत निवारण । और महेश गागड़ा – वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री बनाए गए हैं।

शेष मंत्रियों के विभाग पूर्ववत रख गए हैं।

close
Share to...