बिलासपुर—नगरीय निकाय, वाणिज्यिक कर, उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल तीन जून शुक्रवार को नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अमर अग्रवाल सुबह 11 बजे दयालबंद स्थित मधुबन चौक में हाट बाजार के लिए भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे मुक्तिधाम चौक सरकण्डा में भी हाट बाजार निर्माण कार्य में शिरकत करेंगे।मंत्री अमर अग्रवाल कार्यालय में आमजन से भी रूबरू होंगे।