बिलासपुर । नगरीय प्रशासन, उद्योग, वाणिज्यिककर मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को श्याम टाकीज पास स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में निर्माणाधीन श्री जीण माता मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर म.प्र. के पूर्व मंत्री मूलचंद खण्डेलवाल एवं अशोक अग्रवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के न्यासी सदस्यगण उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य ईश्वरीय इच्छा से ही संभव हो रहा है। माता जी की प्रेरणा रही इसलिए हम सब इस पावन कार्य में एकत्रित हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह स्थान की पवित्रता है कि यहां सभी देवी-देवता या स्थापित हैं। शंकराचार्य ने स्वतः यहां त्रिपुर सुन्दरी के मंदिर स्थापना की है। यह स्थान बिलासपुर धाम के नाम से जाना जाता है। भविष्य में भी यह धाम अपनी पवित्रता सुन्दरता एवं देवी-देवताओं के लिए जाना जायेगा। कार्यक्रम में किशन अग्रवाल गगनसिंह, मधुसूदन झांझरिया, कमल सोनी सहित मंदिर ट्रस्ट के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज भंडारी ने किया।