बिलासपुर— नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल पुलिस मैदान में झण्डारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मार्च पास्ट की सलामी और निरीक्षण करेंगे। निकाय मंत्री अग्रवाल कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनोंं और अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे। झण्डारोहण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे 15 अगस्त मंगलवार को होगा।
निकाय मंत्री दोपहर 12 बजे गांधी चौक में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे श्रीकांंत वर्मा स्थित रामा मैग्नेटो में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। चार बजे ईमलीपारा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे जगन्नाथ मंदिर रेलवे क्षेत्र में आयोजित भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आनंद लेंगे।