अमित जोगी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि पिछले १२ साल से जहाँ डॉक्टर रमन की पार्टी उनके पीछे खड़ी रही..वहीं जोगी की पार्टी उनके पीछे पड़ी रही। यही कारण है कि कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में तीन बार लगातार चूक गयी है। अब जोगी ने ख़ुद को छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने के लिए दिल्ली और राघोगढ़ के स्वयंभू नेताओं के शिकंजे से मुक्त कर लिया है। रमन का विकल्प केवल जोगी है। अगले चुनाव में रमन की सीधी टक्कर जोगी से होगी।
अमित कहा कि मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि राहुल पहले कांग्रेस को दिग्विजय से मुक्त करें। इसके बाद उनका और कांग्रेस के संवरने की कुछ संभावना हो सकती है।