अमित जोगी की दिग्विजय चोट

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMIT JOGIबिलासपुर– दिग्गी राजा के चरण जहां वहां से कांग्रेस का सफाया हुआ है। उत्तर प्रदेश, असम, आँध्र,तेलंगना,बिहार और मध्य प्रदेश इस बात का उदाहरण है। दिग्विजय जब भी मुँह खोलते या ट्विट करते हैं कांग्रेस के 10 लाख वोट घट जाते हैं। अपने गुरु के पदचिन्हों पर चलके दिग्गी राजा के दोनों चेले भूपेश और टी एस बाक़ी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का सफाया करेंगे। यह बातें अमित जोगी ने पत्रकारों से कही।

अमित जोगी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि  पिछले १२ साल से जहाँ डॉक्टर रमन की पार्टी उनके पीछे खड़ी रही..वहीं जोगी की पार्टी उनके पीछे पड़ी रही। यही कारण है कि कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में तीन बार लगातार चूक गयी है। अब जोगी ने ख़ुद को छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने के लिए दिल्ली और राघोगढ़ के स्वयंभू नेताओं के शिकंजे से मुक्त कर लिया है। रमन का विकल्प केवल जोगी है। अगले चुनाव में रमन की सीधी टक्कर जोगी से होगी।

अमित कहा कि मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि राहुल पहले कांग्रेस को दिग्विजय से मुक्त करें। इसके बाद उनका और कांग्रेस के संवरने की कुछ संभावना हो सकती है।

मेडिकल संचालक और सरपंच गिरफ्तार ..भारी मात्रा में कोडिन सिरप बरामद.. आरोपियों पर NDPS की कार्रवाई
READ