रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार 28 जून को सुबह 9 बजे माना विमान तल पर आऐंगे। वे बारनावापारा में चल रहे भाजपा के चिन्तन शिविर में भाग लेंगे। इस चिन्तन शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, सभी सांसद, मंत्रीगण तथा प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यगण पहले ही पहुंच कर इस चिन्तन शिविर में भाग ले रहे है।