17 Jun 2019
अमोरा में पेड़ के नीचे CM भूपेश बघेल ने लगाई चौपाल, अस्पताल और धान खरीदी केन्द्र खोलने की घोषणा
जांजगीर-चांपा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के अमोरा(Amora) गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने अमोरा (Amora) में नवनिर्मित गोठान का अवलोकन किया और ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने अमोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और धान खरीदी केंद्र खोलने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उनकी सरकार किसानों की सरकार है। वे किसानों के लिए काम करते रहेंगे। भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी। लेकिन कर्ज माफ नहीं किया। हमने सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया।