अरपा का भ्रमण करेंगे राजेंद्र सिंह

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

imagesबिलासपुर। 17 जून को जलबिरादरी के राजेंद्र सिंह शिवनाथ एक्सप्रेस से सुबह बिलासपुर पहुचेंगे। प्रथमेश जी के यहाँ चाय के बाद अरपा भ्रमण होगा। तत्पश्चात दोपहर का भोजन ,प्रेस से बातचीत के बाद शाम 4बजे आईएमए हाल सीएमडी चौक में नदियों के संरक्षण पर वक्तव्य देंगे।आज के दौर में जल संरक्षण के लिए विभिन्न उपायों के साथ ही नदियों के नैसर्गिक बहाव को बचाने की भी जरूरत है। कभी लगभग सालभर पानी देने वाली अरपा आज महज छ: माह ही बहती है। अब रेत के नीचे 15फुट तक पानी नहीं है। इसलिए इसके उद्गम से लेकर शिवनाथ में मिलने तक अरपा के बहाव में क्या बाधाएँ है इन्हें दूर करना भी जरूरी है। यह कार्यक्रम आपसी सहयोग से हो रहा है।

मिलकर बचाएंगे अरपा को
READ