अरुण जेटली के अंतरिम बजट पेश करने पर संशय, टिश्‍यू कैंसर की सर्जरी के लिए गए अमेरिका

Shri Mi

Arun Jaitley, Rafael Deal, Rahul Gandhi, Supreme Court,नईदिल्ली।बजट पेश करने के ठीक पहले मोदी सरकार के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अमेरिका रवाना हो गए हैं. इस कारण उनके अंतरिम बजट पेश करने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरुण जेटली एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाले थे. द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, अरुण जेटली की अमेरिका में सर्जरी हो सकती है और वह अमेरिका चले गए हैं. उन्‍हें जांघ में सॉफ्ट टिश्‍यू कैंसर की शिकायत बताई जा रही है. यह एक ट्यूमर है, जो शरीर के अन्‍य भाग में तेजी से फैल सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्र बता रहे हैं कि अरुण जेटली की सर्जरी का फैसला कठिन था, क्‍योंकि अभी पिछले साल ही उनका किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है. अब किसी भी प्रकार की सर्जरी और कीमोथेरेपी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है. आधिकारिक रूप से कहा जा रहा है कि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली दो हफ्ते पर्सनल लीव लेकर अमेरिका गए हैं.

इस बीच यह संशय बना हुआ है कि अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में मोदी सरकार का अंतरिम बजट कौन पेश करेगा. पिछले साल जब वह किडनी ट्रांसप्‍लांट के लिए लंबी छुट्टी पर थे, तब रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वित्‍त मंत्रालय का काम संभाला था. अरुण जेटली की हालत ऐसे समय बिगड़ी है, जब सरकार किसानों के लिए, आम लोगों के लिए और नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में खास प्रावधान करने का मन बना चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close