आक्शन नीति पर कोल प्रबंधन की खुली चर्चा

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sales photo - 4बिलासपुर—साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रायपुर में नॉन.पावर कोयला उपभोक्ताओं और केप्टिव पावर प्लांट के साथ इंटर एक्टिव सेशन का आयोजन किया । कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय से आर के सिन्हा संयुक्त सचिव  एस एन प्रसाद डाइरेक्टर,मर्केटिंंग  कोल इंडिया और सीएमडी एसईसीएल बी आर रेड्डी विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।

                 कार्यक्रम में सुप्रियो गुप्ता ने उपस्थित लोगों को लिंकेज की प्रक्रिया से अवगत कराया । सुप्रीयों ने बताया कि निकट भविष्य में कोल इंडिया लिंकेज आक्शन नीति पर विचार कर रहा है। कार्यक्रम के शुरु में महाप्रबंधक विक्रय एवं विपणन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये कंपनी के ग्राहक संतुष्टि के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

                            बैठक के दौरान ऑक्शन लिंकेज पर विस्तार से चर्चा  हुई। भागीदार कंपनियों को बताया गया कि नई प्रक्रिया से कार्य में तेजी के साथ  पारदर्शिता आएगी।

                                 आयोजन में विभिन्न नॉन पावर उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। प्रबंधन को समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक विपणन कोल इंडिया एस एन प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया न केवल एसईसीएल बल्कि अन्य सभी अनुषंगी कंपनियां उपभोक्ताओं को कोयला सरल  और सुचारु रूप से लक्ष्य तक पहुचाने के लिेए प्रयासरत है । उन्होने कहा कि कोल इंडिया की कोशिश उपभोक्ता हितैषी नीति निर्धारण की है । इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल ने उपभोक्ताओं को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

स्टोव फटने से तीन घरों में आग...एक व्यक्ति की हालत गंभीर
READ