हमार छ्त्तीसगढ़
आज 92 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि,राजनांदगाँव से सर्वाधिक,बिलासपुर से 5..देखे जिलेवार आंकड़े

रायपुर।प्रदेश मे आज 92 नये कोरोना के मरीज मिले है।प्रदेश में आज मिले नये आंकड़े के बाद कोरोना मरीज की कुल संख्या 3300 के पार हो गयी है। राजधानी रायपुर में आज 18 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव से भी कुल 21 और बलौदाबाजार से भी कुल 08 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं जगदलपुर से कुल 17 नये मरीज सामने आये हैं।जांजगीर चांपा से 5, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, बेमेतरा से3, कोरबा ,महासमुंद,दुर्ग,बलरामपुर,सरगुजा,दतेवाड़ा,नारायणपुर से 1 मरीज की पहचान हुई है। वहीं आज 66 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।CGWALL NEWS व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये