आठ लाख के लुटेरे गिरफ्तार..विदेशी पिस्टल बरामद

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20160516-WA0111बिलासपुर—मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक लूट की योजना बना रहे पांच आरोपियो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बिल्हा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को गोली मारकर 8 लाख रूपये लूटने की वारदात को स्वीकार किया है। मामले का खुलासा बिलासपुर रेंज के आईजी पवन देव ने पत्रकार वार्तो के दौरान किया।

                             तीन मई को बैंक मैनेजर गोविन्द सिंह कश्यप के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस टीम को छानबीन के दौरान पता चला कि अल्का एवेन्यू के पास एक घर में कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।  जिनके पास भारी मात्रा में इम्पोर्टेड हथियार भी है। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियो के निर्देश पर टीम ने सीएसपी लखन पटले और नसर सिद्धकी की अगुवाई में दबिश देकर आरोपियो को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को मेड इन इंग्लैण्ड के दो और एक मेड इन अमेरिका का रिवाल्वर मिला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 नग कारतूस भी बरामद किया है।

                रेंज आईजी पवनदेव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले तो यही बताया कि उनके निशाने में पूर्व प्लान कोई टारगेट नहीं होता था। जहां चाहते थे वहीं लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बिल्हा के भटगांव के पास चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

            आई जी ने पत्रकारो को जानकारी दी कि  लूट की वारदात को अंजाम देने में मालिकराम वर्मा और उसका साला पुक्का का हाथ है। पूछताछ में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार मालिक राम वर्मा अक्सर काम से बिल्हा आया जाया करता था उसे पता था कि बैंक का असिस्टेंट मैनेजर गोविन्द कश्यप रूपये लेकर सेन्ट्रल बैंक बिल्हा से सेंवार शाखा जाता है। उसने कई बार लूट का प्रयास किया लेकिन सफत नहीं हुआ। बाद में उसने हथियार के साथ लूट की योजना बनायी। अपने साले पुक्का को साथ लेकर हथियार की तलाश कर रहा था। उसने किसी तरह हथियार हासिल किया।

चौकीदार को बनाया पर्चा लीककाण्ड का सरगना
READ

                        इस बीच मालिक राम को मालूम हुआ कि सेंवार में काफी दिनो से पेंशन का रूपया नही बंटा है। सोमवार को बैंक मैनेजर बडी रकम लेकर हमेशा की तरह बाईक से बिल्हा से सेंवार जाएगा।  प्लानिंग के अनुसार उसने रेकी की । घटना के दिन भटगांव मोड के पास काली मंदिर के पास बैंक कर्मचारी का इंतजार किया। रूपए लेकर गोविन्द को निकलते देख रोकने का प्रयास किया। मोटरसायकल के नहीं रूकने पर मालिकराम ने गोली चला दिया।  गोली की आवाज सूनकर बैंक मैनेजर की मोटर सायकल अनियंत्रित हो गई गिर गयी। इसके बाद फुक्का ने गोविन्द के जांघ में गोली चला दिया..और रूपये लेकर फरार हो गया।

                             पवन देव ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीएसपी लखन पटले के नेतृत्व में 19 सद्सीय टीम काम कर रही थी। इसी दौरान बिल्हा क्षेत्र में दो एक लूट की घटना हुई। इसक बाद पुलिस को जानकारी मिली कि उस्लापुर स्थित अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रेक पर कुछ लोग मिलकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

                   मौके से मालिक राम वर्मा 40 साल सिरगिट्टी, दानेश्वर वर्मा भाटापारा, संजय साहू, नयापारा सिरगिट्टी, पवन साहू नयापारा सिरगिट्टी, अजय मनहर सिरगिट्टी, राजकुमार ध्रुव सिरगिट्टी, को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर से लूटी गयी रकम को बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया किलूट की रकम रत्ना वर्मा पति मालिक राम के पास रखा है। पुलिस ने जानकारी के बाद रत्ना वर्मा को गिरफ्तार किया।

Rashi Parivartan: 15 फरवरी से बदल सकती इन 3 राशि के लोगों की किस्मत
READ

                आईजी पवन देव ने बताया कि आरोपियो के पास से कुल 6लाख दो हजार रूपये नगद, 4 नग रिवाल्वर,1 देशी कट्टा बरामद किया गया है।