बिलासपुर— आबकारी विभाग नेजाली और भील्मी में अलग-अलग छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब और भारी मात्रा में महुआ लहान बरामद किया है। जब्त देशी शराब की कीमत करीब 20 हजार रूपये बतायी जा रही है।
आबाकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जाली और इसके आस-पास के क्षेत्रो में लगातार कच्ची महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी अमले ने जाली में मंत राम के वर्मा घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है।
आबकारी अमले ने एक अन्य कार्रवाई में राम कुमार के घर से साढ़े तीन लीटर महुआ शराब जब्त किया है। टीम ने आरोपी के निशानदेही से तालाब में छिपाकर रखे गए करीब दो सौ बोरा महुआ लहान भी बरामद किया है। भिल्मी के कृष्ण कुमार के घर से आबकारी टीम को साढ़े तीन लीटर देशी शराब और 15 किलो लहान मिला है।तीनो ही कार्रवाई में जब्त दारू और लहान की कीमत हजारों में बतायी जा रही है।