आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने किया छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मंत्रालयमें छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव चन्द्रकांत उइके, अपर आयुक्त के.एल. वर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।बता दे कि इसके पहले मंगलवार को कवासी लखमा ने उद्योग भवन में छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।और कार्यालय का निरीक्षण भी किया। लखमा ने कहा कि राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिक विकास के लिये योजनाबद्ध रुप से त्वरित कार्य प्रारंभ किया जाए तथा शासन के घोषणा पत्र के अनुरुप सभी जिलों मे फूड पार्कों की स्थापना के लिये ठोस कार्यवाही की जाए जिससे कि राज्य के कृृषि से संबंधित उत्पादों के मूल्य संवर्धन से स्थानीय उत्पादकों को लाभ मिल सके। इससे स्थानीय निवासियों का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन होगा।   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी प्रकार युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण के लिये बस्तर संभाग के सुकमा जिले में में अपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिज़ाईन सेंटर की शाखा शीघ्र प्रारंभ करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सुकमा एवं बीजापुर क्षेत्र में सूक्ष्म व लघु उद्योगांें के लिये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के जिसे भूमि चयन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालकअरूण प्रसाद द्वारा बताया गया कि कांकेर जिले के लखनपुरी एवं दंतेवाड़ा जिले के टेकनार औद्योगिक क्षेत्रों में शासन की मंशा के अनुरुप औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये भूमि आबंटन प्रारंभ कर दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close