मेरा बिलासपुर

आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए कोनी में मिली पाँच एकड़ जमीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

aurvedबिलासपुर । बिलासपुर के आयुर्र्वेदिक कॉलेज के लिए जमीन का आबंटन कर दिया गया है। कॉलेज के लिए पाँच एकड़ जमान कोनी में दी गई है। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने गपरूवार को इस आबंटन आदेश पर दस्तखत किए । जिसकी प्रति विभाग को मिल गई है। अब आयुर्वेदिक कॉलेज का अपना भवन बन सकेगा। जमीन  को लेकर पिछले काफी समय से कवायद चल रही थी। पहले कॉलेज के लिए सेंदरी में जमीन दिए जाने की जानकारी मिल रही थी । लेकिन अब अंतिम रूप से कोनी में जमीन का आबंटन कर दिया गया है। जिसे बिलासपुर आयुर्वेदिक कॉलेज के भविष्य के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है।

aurved college

बिलासपुर आयुर्वेदिक कॉलेज पिछले साल साल से शुरू किया गया है। जो फिलहाल किराए के भवन में चल रहा है। बताया गया है कि द्वितीय वर्ष के छात्रओं की व्यवस्था को लेकर भी कॉलेज प्रबंधन को मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में जमीन आबंटन  प्रबंधन के लिए राहत की खबर है।

Utvecklande Har sverige automaten Någo Nytta Livespel
Back to top button
close