आरक्षक ने मुंंशी को हेलमेट से पीटा

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—-सिविल लाइन थाने में दो आरक्षको के बीच ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद हो गया। नाराज एक आरक्षक ने सहयोगी आरक्षक पर हेलमेट से हमला कर दिया। शायद दूसरे आरक्षक का सिर मजबूत था इसलिए हेलमेट टूट कर बिखर गया। पीड़ित आरक्षक ने थानाप्रभारी से शिकायत की है।

                           जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाने के दो आरक्षक ड्यूटी को लेकर आपस में उलझ गए। कौशल काले ने लक्ष्मण देवांगन पर हेलमेट से हमला बोल दिया। थाने में पदस्थ मुंशी लक्ष्मण रोज की तरह गड़ना के बाद जवानों को ड्यूटी की जानकारी दे रहा था। इस बीच थाने के ही एक आरक्षक अपनी ड्यूटी के स्थान को लेकर नाराज हो गया।

                      नाराज आरक्षक कौशल काले ने बताया कि एक ही स्थान पर उसकी ड्यूटी लगाई जा रही है। उसने अपना आपा खोेते हुए ड्यूटी की जानकारी देने वाले मुंशी लक्ष्मण देवांगन पर हेलमेट से हमला कर दिया। देवांगन को सिर और कंधे पर चोट पहुंची है। हमले में हेलमेट टूट गया है। पीड़ित हवलदार ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी है। मामले में थाना प्रभारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

 

Bilaspur-शहर की सफाई के लिए निगम अमले की होटलों में दस्तक, कहीं जुर्माना लगाया...कहीं समझाइश
READ