आरक्षण के मुद्दे को लेकर विरोध ….. नगर पालिका ने निरस्त की दुकानों की नीलामी

Chief Editor
2 Min Read
तखतपुर  (   टेकचंद कारड़ा ) । नगर पालिका में आरक्षण के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति की दुकानों को पीछे का हिस्सा लेने के कारण इसका विरोध किया गया  । जिसके चलते गुरूवार को नगरपालिका की 21 दुकानों की नीलामी निरस्त हो गई  ।
विदित हो कि नगर पालिका द्वारा पुराना मंडी में 21  दुकानों की नीलामी  गुरूवार को  रखी गई थी और 12:00 बजे से नीलामी कार्यवाही शुरू हो गई थी ।  पर सबसे पहले बृजपाल सिंह हूरा ने आपत्ति दर्ज कराई कि इस आरक्षण में भूतपूर्व सैनिक के लिए दुकान आरक्षित नहीं की गई है ।  वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास ने कहां कि इस दुकान के आरक्षण मे दिव्यांग के लिए आरक्षण नहीं दिया गया  है  ।  वहीं  पार्षद संदीप खांडेय ने कहा कि दुकान के आरक्षण में भेदभाव किया गया है ।  अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जो दुकान आरक्षित की गई है वह बहुत पीछे है ।  आरक्षण में सामने की दुकान में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाए    ।  इस पर  जिला पंचायत सदस्य  जितेंद्र पांडे ने कहा कि अगली बार जब भी नीलामी हो तब भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग के आरक्षण को ध्यान में रखकर दुकान की नीलामी की जाए ।  वर्तमान में कांग्रेसी सरकार  चाहती कि भूतपूर्व सैनिक और  दिव्यांग  को भी  उनका हक मिले  ।   आपत्ति के बाद नगर पालिका सीएमओ प्रहलाद पांडे द्वारा आज दुकान नीलामी को स्थगित कर दिया गया और सब्जी बाजार जो पुराना मंडी प्रांगण में जाने की शुरुआत हुई थी ।  अब वह अगली नीलामी तक फिर से खटाई में पड़ गया है ।
close