संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि वर्तमान चुनाव में नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। जहाॅ तक असम में जीत का सवाल है वहां भाजपा ने आसामी और गैर आसामी का मुद्दा उठाकर जनता के दिलों में नफरत का बीज बो दिया है। भाजपा पैसे और षडयंत्र के बल पर अन्य पार्टियों में तोड़ -फोड़ कर क्षेत्रीय दलों के बल सफलता हासिल की है । असम में भाजपा की जीत… असम के विकास के लिए दुर्भाग्य सिद्ध होगा। जम्मू काश्मिर की तरह यहां भी विवाद की स्थिति बनी रहेगी। असम का विकास रूकना तय है।