इंजीनियर और निरीक्षक में तू-तू,मै-मैं

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—जल संसाधन विभाग के इंजीनियर ने आबकारी विभाग की एसआई की कार को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना के बाद इंजिनियर और आबकारी एसआई के बीच जमकर तू-तू मैं मैं हुई। मामला थाने तक पहुंच गया। समझाइश के बाद दोनों रजामंदी के बाद अपने अपने ठिकाने चले गये।

                                                  आबकारी कंट्रोल रूम के सामने जल संसाधन विभाग के एस़डीओ सुभाष बामरी की कार आबकारी सब इस्पेक्टर नीलम सिंह की बोलेरो को पीछे से टकरा गयी। घटना को लेकर इंजिनियर सुभाष बामरी और नीलम सिंह के  ड्रायवर के बीच विवाद हो गया। विवाद को बढ़ता देख नीलम सिंह बोलेरो से बाहर निकली और इंजिनियर को अपना परिचय दिया।

            नाराज इंजीनियर ने आपा खोते हुए नीलम सिंह से कहा कि आबकारी विभाग में हो तो इसका मतलब दिन भर नशे में रहोगी। इतना बोलते ही दोनो के बीच विवाद बढ़ गया। मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया। थाना प्रभारी के समझाइश के बाद दोनों ने शिकायत वापस ले लिया।

दुर्घटना में बाप बेटी की मौत..ट्रक आग के हवाले
READ