इंसानियत शर्मसार:6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला,आरोपित गिरफ्तार

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)।जिले में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप 66 साल के बुजुर्ग पर लगा है। बच्ची के परिजन ने इसके खिलाफ शिकायत की थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ कर जेल भेज दिया। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बच्ची को काउंसिलिंग के जरिए मानसिक रूप से इस घटना के उबारने की कोशिश की जा रही है।घटना पथरिया थाना इलाके के गोइंद्री गांव की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 66 साल के बिसेसर पाठे को इस मामले में पकड़ा गया है। यह इसी गांव का रहने वाला है। 23 जून मंगलवार की शाम 7 बजे के आस-पास दो बहनें चॉकलेट लेने निकलीं थीं। बुजुर्ग ने 6 साल की बच्ची को दस रुपये दिए और बातों में उलझाकर अपने घर ले आया। उसकी बहन को चालाकी से वापस भेज दिया। घटना के बाद बच्ची घर पहुंची और परिजन को जानकारी दी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
घर वालों की शिकायत पर पथरिया थाने की महिला आरक्षक उमेश तेता और आरक्षक मुकेश ठाकुर ने जांच शुरू की। बुजुर्ग का पता लगाया गया। टीम ने इसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जिस बच्ची के साथ यह वारदात हुई वह चार महीने पहले ही अपनी नानी के घर गांव गोइंद्री में घूमने आई थी। तब से वह यहीं रह रही थी। पथरिया के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
- VIDEO-ज्वैलरी शाप में फायरिंग का LIVE वीडियो..CCTV में कैद..देखिए दुकान में कैसे दाखिल हुए बदमाश …झड़प के बाद कहां पर गोली चली
- छत्तीसगढ़ के डॉ. राधेश्याम बारले को पद्मश्री अलंकरण,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
- VIDEOः ज्वैलरी दुकान में घुसकर बदमाशों ने चलायी गोली… दुकान संचालक घायल..नेचर सिटी के पास हुआ हादसा..मौके पर पहुंची पुलिस
- VIDEO-पं.सुन्दलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री ..आरोप गंभीर..PHD और विदेश भ्रमण समेत नियुक्तियों की होगी जांच
- गणतंत्र दिवस पर पुलिस का विशेष अभियान..67 वारंटियों पर गिरी गाज.. 42 गुंडा बदमाशों पर हुई कार्रवाई