
बिलासपुर— मोहर्रम की आठवें दिन आज इरानी समुदाय ने मातमी जुलुस निकाला। करबला में शहीद इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान इरानी समुदाय ने इमाम हुसैन को याद करते हुए देश और समाज की कल्याण की कामना भी की।
इरानी समुदाय ने आज मातमी जुलुस निकालकर कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन साहब को याद किया। इस दौरान इरानी समुदाय ने तहरीर करते हुए हुसैन की शहादत को नमन किया। मातमी जुलुस में शामिल इरानी समुदाय ने अपने शरीर को जख्मी करते हुए शहीद हुसैन से दुआएं मांगी। साथ ही भारत में सभी वर्गों के हितों के लिए प्रार्थना भी की।