इस बार स्कूलो मे दशहरा-दीपावली-शीतकालीन मे मिलेगी 14 दिन की छुट्टी,आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग ,जगदलपुर,ट्रांजिट हॉस्टल,chhattisgarh,pwdरायपुर।राज्य शासन ने शिक्षा सत्र 2017-18 और 2018-19 (16 जून 2018 से 30 अप्रैल 2019तक) मे शासकीय ,अनुदान प्राप्त,गैर अनुदान प्राप्त शालाओ और डीएड/बीएड/एमएड कालेजो के लिए इन दिनो मे अवकाश की  घोषणा की है। जिनमे  सत्र 2017-18 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से पंद्रह मई तक कुल 46 दिन। वहीं सत्र 2018-19 के लिए दश्हरा अवकाश 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर (कुल 4 दिन)।दीपावली अवकाश 05 नवम्बर से 10 नवम्बर (कुल 6 दिन) शीतकालीन अवकाश 24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर (कुल 4 दिन),ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2019 से 15 जून 2019 तक (कुल 46 दिन) तक अवकाश घोषित  किया गया है।इस आशय का पत्र स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षा सत्र 2018-19 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश के संबंध में आवष्यक कार्यवाही के लिए 5 मई को सभी अषासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो एवं प्रधान पाठकों की बैठक दोपहर 1 बजे से शासकीय बहुउद्देषीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। डीईओ ने अषासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो एवं प्रधान पाठकों को निर्देषित किया है कि बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत शाला संचालन पर चर्चा, निजी शालाओं के संबंध में प्राप्त षिकायतों पर चर्चा, आर.टी.ई.पोर्टल में निःषुल्क प्रवेष के संबंध में चर्चा,  निर्धारित प्रारूप में आसपास के बसाहटों की जानकारी, निःशुल्क प्रवेश हेतु आर.टी.ई. पोर्टल पर विद्यालय के रजिस्ट्रेशन की सत्यापित प्रति नोडल अधिकारी से प्रमाणित कराकर साथ लाने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close