इस विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण पर लगाई रोक,उच्च शिक्षा आयुक्त ने कुल सचिवों को लिखा पत्र

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। उच्च शिक्षा आयुक्त की फटकार के बाद पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने इसे लेकर सभी प्राचार्यों और केन्द्राध्यक्षों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है।आपको बता दें प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने और वितरण करने के लिए परीक्षा केन्द्र बुलाया जा रहा था। मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी विश्वविद्यालय के कुल सचिवों को पत्र लिखकर फटकार लगाई थी और इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन बताया था।CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

विश्वविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने और देने परीक्षा केन्द्रों में बुलाए जाने के मामले को उच्च शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है। उच्च शिक्षा संचालनालय की आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। आयुक्त ने इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का इसे उल्लंघन बताया है। आयुक्त ने सभी को गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने कहा है।

close