Google search engine

इस सरकार ने किए कुत्तों के तबादले, रेणु और सिकंदर करेंगे सीएम हाउस की सुरक्षा,23 का हुआ ट्रांसफर,देखे लिस्ट

भोपाल।मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से कमलनाथ सरकार लगातार अधिकारियों के तबादले कर रही है. तमाम अधिकारियों को इधर से उधर भेजा जा रहा है. अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों के बाद अब सरकार ने कुत्तों का भी ट्रांसफर कर दिया है. जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. आदेश के मुताबिक करीब 46 कुत्तों का तबादला किया गया है. कुत्तों के साथ-साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया है. जिसकी नई सूची देर शाम जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है.सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now

बता दें कि पुलिस विभाग में डॉग हैंडलरों के तबादले किए गए हैं. हैडलरों के साथ डॉग्स को भी इधर से उधर किया गया है. तबादला सूची में लंबे समय से मुख्यमंत्री निवास में सेवा दे रहे डॉग मास्को, जया और रीमा की विदाई करते हुए डफी, रेणु और सिकंदर की नवीन पदस्थापना दी गई है.

यह भी पढे-जाति प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे शिक्षक और पालक …… ऑनलाइन सिस्टम के अभाव में आ रही दिक्कतें…

पीटीएस डॉग 23वीं वाहिनी विसबल के द्वारा डॉग हैंडलरों को उनके डॉग के साथ तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी हेतु नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया है.

close
Share to...